Kareena Kapoor Second Baby Delivery Date CONFIRMED|Kareena Kapoor इस दिन देंगी बच्चे को जन्म|Boldsky

2021-02-12 90

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) के घर जल्द ही दूसरा बच्चा आने वाला है. सैफ जल्द ही पापा बन जाएंगे और करीना कपूर मम्मी बन जाएंगी. सैफ ने पहले ही ये साफ कर दिया था करीना फरवरी में मां बनने वाली हैं. वहीं अब पापा रणधीर ने साफ कर दिया है कि करीना जल्द ही आने वाले हफ्ते में मां बनने वाली हैं. पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने डिलीवरी डेट का भी ऐलान कर दिया है |

#KareenaKapoorDeliveryDateConfirmed